top of page

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्रवाई जारी

  • Writer: Bharat Heartline News
    Bharat Heartline News
  • Sep 29, 2024
  • 1 min read

लखनऊ में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत कल देर रात्रि तक आबकारी टीम द्वारा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनो की सघन तलाशी ली गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ श्री राकेश सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर अवैध मदिरा की बिक्री और सेवन की रोकथाम हेतु चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त दूसरी आबकारी टीम द्वारा थाना विभूतिखंड, गोमतीनगर में संचालित बार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारों में मदिरा का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। ग्राहकों की आईडी कार्ड द्वारा उम्र वेरीफाई की गई और क्लब मोमेंट्ज़ बार पर “नो स्मोकिंग जोन” में धूम्रपान कराए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार चलाने, चवे मशीन से शराब की बिक्री करने तथा समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये।

 
 
 

Kommentare


bottom of page