top of page

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में राष्ट्र को 6700 करोड़ की 23 परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • Writer: Bharat Heartline News
    Bharat Heartline News
  • Oct 20, 2024
  • 2 min read

वाराणसी की 3200 करोड़ से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं को होगा लोकापर्ण/शिलान्यास


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे और राष्ट्र को 6700 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय नागरिक विमामन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू मौजूद होंगे।


वारणसी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की विस्तारीकरण परियोजना एवं नवीन टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत 2870 करोड़ रुपये है। इसमें 5000 यात्री प्रतिदिन की क्षमता होगी। वास्तुशिल्प में काशी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। 72 चेक-इन काउंटर बनाये जायेंगे। 5एक्स-बीआईएस मशीन स्थापित कराई जायेगी। 8 बैगेज कन्वेयर बेल्ट होंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुजज्जित यात्री प्रतीक्षालय बनाया जायेगा। कोड-सी प्रकार के विमानों हेतु 20 अतिरिक्त पार्किंग वे होगा। 1012 कारों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग बनाई जायेगी। 450 कारों एवं 10 बसों की क्षमता वाली सरफेस पार्किंग होगी। 3940 वर्ग मीटर में यूटिलिटी सर्विस ब्लॉक भी बनेगा।


इसके अलावा प्रधानमंत्री 54.56 करोड़ की लागत से 65 एकड़ में विस्तृत, 2000 वर्ग मीटर में टर्मिनल भवन, 113 फीट लंबा और 73 फीट चौड़ा एप्रन (प्लेटफार्म), 23 मीटर चौड़ा और 445 मीटर लम्बे ट्रैक एवं 50 कारों की पार्किंग वाले सरसावा हवाई अड्डा के सिविल एन्क्लेव का लोकापर्ण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आगरा में 579 करोड़ की लागत से 145 एकड़ में विस्तारित 1400 यात्रियों की क्षमता वाले आगरा हवाई अड्डा के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 23 चेक-इन काउंटर का निर्माण, रन वे की लम्बाई में 800 मीटर की वृद्धि और 04 बोर्डिंग ब्रिज आदि शामिल हैं।


प्रधानमंत्री इसके अतिरिक्त वाराणसी की 3200 करेाड़ से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और आधारशिला रखेंगे। इनमें सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पुनर्विकास, सारनाथ में पर्यटन सुविधाओं का पुनर्विकास, करसड़ा स्थित सिपेट परिसर में छात्रावास एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र, लालपुर स्थित डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 100 बेड की क्षमता का बालक/बालिकाओं एवं पब्लिक पवेलियन और नगरीय क्षेत्र में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री चौकाघाट महिला आई.टी.आई. एवं करौंदी आईटीआई में हाईटेक लैब, वाराणसी सेंट्रल जेल में बैरक एवं 48 कर्मचारियों के आवास, बाणासुर मंदिर एवं गुरूधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य तथा टाउन हॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री भरथरा पीएचसी में आवासीय भवन, चिरईगांव सीएचसी, ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन पार्किंग और आराजीलाइन स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल का लोकापर्ण तथा शिलान्यास करेंगे।

Comentários


bottom of page