भारत हारा टेस्ट सीरीज, दूसरे टेस्ट मैच में मिली शिकस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार माना
- Bharat Heartline News
- Oct 27, 2024
- 2 min read
न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रनों से शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना कर भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। यशस्वी जासवाल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। 359 रनों के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल (77) और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (77) के अलावा रविंद्र जडेजा ही कीवी गेंदबाजों के सामने सहजता से खेल सके। वहीं अनुभवी रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (17) लगातार दूसरी पारी में प्रभाव नहीं छोड़ सके। शुभमन गिल ने 23 रन बनाए। ऋषभ पंत दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुये वहीं पहली टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले सरफराज खान पुणे की पिच पर दूसरी पारी में भी नहीं चले और नौ रन के निजी स्कोर पर सेंटनर का शिकार बने। उन्होने पहली पारी में 11 रन का योगदान दिया था। वॉशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। यशस्वी जायसवाल (65 गेंद में 77 रन) ने कीवी आक्रमण का डटकर सामना किया और शुभमन गिल (31 गेंद में 23 रन) के साथ 62 रन की साझेदारी की। सैंटनर ने गिल को पहली स्लिप में लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। जायसवाल भी पहली स्लिप में कैच देकर आउट हुए। सुपरस्टार विराट कोहली (17) एक बार फिर नाकाम रहे। ऋषभ पंत (0) कोहली के साथ गलतफहमी के बाद रन आउट हो गए। सरफराज खान नौ रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने 47 गेंद में 21 रन बनाए और चाय से ठीक पहले ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर आउट हुए। अश्विन 18, आकाशदीप एक रन बनाकर आउट हुए। जडेजा (42) अंतिम विकेट के रूप में गिरे।
Comments