मुख्यमंत्री की कुर्सी गिराने के लिए अन्दर ही अन्दर खोदी जा रही सुरंग-अखिलेश यादव
- Bharat Heartline News
- Nov 15, 2024
- 2 min read

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मैनपुरी के करहल में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा मान चुकी है कि वे करहल जीतने वाले नही है। जहां जहां चुनाव हो रहा है वहां प्रतिशत के हिसाब से 100 प्रतिशत जीत समाजवादी की होगी। सभी नौ की नौ सीट समाजवादी पार्टी जीतेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों को डीएपी नहीं दे पा रही है। खाद की कालाबाजारी हो रही है। पहले बीजेपी के लोग बोरी में चोरी कर रहे थे। अब ये लोग पूरी बोरी ही चोरी कर रहे हैं। जानबूझ कर डीएपी किसानों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सरकार डीएपी खाद इसलिए नहीं उपलब्ध करी रही हैं, क्योंकि ये उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहते है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मंहगाई चरम पर है। त्योहारों में जहां खुशी मनानी होती थी, वहां मंहगाई के कारण लोगों को दुःखी होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नवजवानों के आगे सरकार को झुकना पड़ा है। सरकारी नौकरी में पेपर लीक कराया गया है। नवजवानों को नौकरी नहीं मिल पा रही। अग्निवीर व्यवस्था को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे। मौका मिलेगा तो नवजवानों को पक्की नौकरी दिलाने का काम करेंगे। हम लोगों को मौका मिलेगा का तो आसान भर्ती करायेंगे।
अखिलेश यादव ने एक डिप्टी सीएम का बिना नाम लिये हुए कहा कि उनको पता लग गया था कि उनकी सभा में कोई नहीं है, इसलिए सभा ही निरस्त कर दी है। अन्दर ही अन्दर योगी जी की कुर्सी गिराने के लिए सुरंग खोद रहे है। उन्होंने कहा कि हम लोग काम करके सरकार बनाना चाहते है। वे जनता को धोखा देकर सरकार बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री वस्त्रों से योगी है, विचारों से नहीं। उन्होंने कहा कि इस बार करहल का चुनाव जीत का रिकार्ड बनाने जा रहे हैं।
Comments